ताजा खबरें >- :
एक बार फिर बर्फ की वादियों मे ढ़क के उत्तराखंड हुआ और भी खुबसूरत

एक बार फिर बर्फ की वादियों मे ढ़क के उत्तराखंड हुआ और भी खुबसूरत

उत्तराखंड के पर्यटन स्थल औली में बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटकों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है।औली में कल देर रात से लगातार बर्फबारी जारी है। बर्फबारी की खबर पाकर पर्यटक औली में पहुंचे। और खूब मजे किए।कल रात से अभी तक औली में डेढ़ से दो फिट तक बर्फ जम गई है। यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

लगातार बर्फबारी होने से औली से दो किमी. पहले ही मोटर मार्ग बंद हो गया है।बर्फ से ढकी वादियां देखकर पर्यटक बेहद खुश दिखाई दिए। यहां चारों ओर वादियां बर्फ के आगोश में हैं।कल भी उत्तराखंड में भारी बरीश की चेतावनी दी गई है । उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार बताए गये है ऐसे मे उत्तराखंड के मैदानी भागों में तेज ठंड पडने की संभावना है ।

Related Posts