उत्तराखंड जनसेवा मंच प्राइवेट-पब्लिक सभी की मदद का बीड़ा उठाएगा। आमजन की मदद के लिए रविवार को मंच की घोषणा की गई। लांचिंग अवसर पर मंच को आगे विस्तार दिए जाने की बात कही गई। चकराता रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यकम में मंच के अध्यक्ष और पूर्व प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज ने बताया कि ये एक ऐसा मंच है जो ऐसे आमजन की मदद करेगा ताकि उन्हें बार-बार विभागों के चक्कर न काटने पड़े। कहा कि ये सभ्य समाज का एक ऐसा मूवमेंट है जो गवर्नेन्स को सुधारने की दिशा में काम करेगा।
साथ ही सरकार के साथ सहयोग करते हुए भी काम करेगा। इसके माध्यम से आमजन की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। ये मंच सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि हर सेक्टर के लिए काम करेगा। साथ ही ईमानदार अधिकारियों को बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित भी करेगा। जयराज ने बताया कि इस मंच के माध्यम से अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों का एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया जाएगा जो मिलकर हर दिशा में बेहतर कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए साधना जयराज ने बताया कि इस मंच के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जाएगा।
Comments Off on मुख्यमंत्री ने विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पद्म विभूषण स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने 50 करोड़ 62 लाख 64 हजार की 29 योजनाओं का लोकार्पण शुभारंभ किया व 128 करोड़ 63 लाख 44 हजार की 36 योजनाओं का शिलांयास किया