ताजा खबरें >- :
2020-21 में एमडी, एमएस जैसे पीजी कोर्स व एमबीबीएस कोर्स में सीटों को बढ़ाने की पूरी तैयारी

2020-21 में एमडी, एमएस जैसे पीजी कोर्स व एमबीबीएस कोर्स में सीटों को बढ़ाने की पूरी तैयारी

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2020-21 में एमडी, एमएस जैसे पीजी कोर्स व एमबीबीएस कोर्स में सीटों को बढ़ाने की पूरी तैयारी है। मेडिकल कॉलेज में एमडी, एमएस के पीजी कोर्स में जहां 50 सीटों को बढ़ाया जाएगा। वही एमबीबीएस में भी 150 सीटों को बढ़ाकर 200 किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है ।मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। जहां तक एमडी और एमएस जैसे पीजी कोर्स का सवाल है तो सीटों की संख्या महज 50 है। एमबीबीएस व पीजी कोर्स में सीटें कम होने की वजह से कम छात्र छात्राएं प्रवेश पा रहे हैं।ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन का प्रयास है कि सीटों में इजाफा किया जाए। फिलहाल एमबीबीएस की सीटों को 150 से बढ़ाकर 200 करने की योजना है। एमडी, एमएस जैसे पीजी कोर्स में सीटों की संख्या को 100 किए जाने की तैयारी है। इस संबंध में प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि कॉलेज में फैकल्टीज की ज्यादा कमी नहीं है, लेकिन दोनों पैरा मेडिकल व स्टाफ नर्स की भारी कमी है। इसके चलते मरीजों के इलाज में दिक्कत आ रही है। पैरा मेडिकल व स्टाफ नर्स की कमी को दूर करने के लिए शासन से लिखापढ़ी की गई है।

Related Posts