ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड कि महिलाओं ने अपनी संस्कृतिक वेश भूसा के साथ लोकगीत में नित्य कर मनाई मकर संक्रति

उत्तराखंड कि महिलाओं ने अपनी संस्कृतिक वेश भूसा के साथ लोकगीत में नित्य कर मनाई मकर संक्रति

मकर संक्राति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व या त्यौहार है । जो कि जनवरी महीने में 14 या 15 तारीख का मनाया जाता है । इस त्यौहार को उत्तराखंड में इस बार 15 जनवरी 2020 को महिलाओं ने अपनी पारम्परिक संस्कृति से रूबरू हो के पारम्परिक वस्त्र को पहन के उत्तराखंड के लोकनित्य व लोकगीतों के साथ यह पर्व धूम धाम से मनाया ।

बता दें कि उत्तराखंड कि इन महिलाओं ने सोसल मिड़िया पे इन दिनों राज किया हुआ है । उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं में मकर संक्रांति पर ष्घुघुतियाष् के नाम एक त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार की अपनी अलग ही पहचान है। इस पर्व को उत्तरायणी पर्व के रूप में भी माना जाता है ।अलग.अलग मान्यताओं के अनुसार इस पर्व के पकवान भी अलग.अलग होते हैं । लेकिन दाल और चावल की खिचड़ी इस पर्व की प्रमुख पहचान बन चुकी है । विशेष रूप से गुड़ और घी के साथ खिचड़ी खाने का महत्व है ।

Related Posts