Uttarakhand online news
उत्तराखंड के टिहरी में जिला मुख्यालय स्थित एक होटल के कमरे में पंखे पर हिडन कैमरा लगाकर लोगों की निजता भंग करने का मामला सामने आया है। एक पर्यटक की शिकायत पर पुलिस ने होटल स्वामी कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गोपनीयता भंग करने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
साथ ही होटल के कमरे में लगे सीलिंग फैन, कैमरा, होटल स्वामी का मोबाइलए लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त कर जांच शुरू कर दी है।दिल्ली से घूमने आए पर्यटक यहां केवि रोड स्थित होटल बसंत पैलेस में ठहरे हुए थे।
पर्यटक ने बताया कि सोमवार रात के समय वह खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने पंखे का स्विच ऑन कियाए लेकिन पंखा बंद था तो वह लाइट बंद कर सोने लगे।जब लाइट बन्द की तो उसी दौरान उन्हें पंखे पर कुछ लाइट सी नजर आईए जब लाइट को देखा तो वहां वायर लैस कैमरा लगा हुआ मिला।
पर्यटकों ने बताया कि इससे वह काफी डर गए और इसकी जानकारी देने के लिए होटल के रिसेप्शन पर गएए लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि जिस कंपनी के माध्यम से होटल का कमरा बुक कराया था उन्हें सूचना देने पर भी कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। पर्यटक डर की वजह से वह दूसरे कमरे में साथियों के साथ शिफ्ट होना पड़ा।
दूसरे दिन सुबह मंगलवार को पर्यटक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे में लगे सीलिंग फैन को उतरवायाए तो उसमें हिडन कैमरा लगा था ।
पुलिस ने हिडन कैमरा वाईफाई, पंखा, होटल स्वामी का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर दिया। थानाध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ने बताया कि पर्यटक की तहरीर पर होटल स्वामी लक्ष्मी प्रसाद भट्ट के खिलाफ निजता भंग करने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।