ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांव-गरीब और किसान के कल्याण का बताया बजट

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांव-गरीब और किसान के कल्याण का बताया बजट

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपने ट्वीटर एकाउंट पर पहली फुलटाइम महिला वित्तमंत्री के तौर पर बजट पेश करने के लिए विशेष बधाई दी। बजट में अर्थव्यवस्था सुधारने के साथ आम नागरिक के जीवन स्तर को सुधारने के भी प्रयास किए हैं। उन्होंने लिखा ‘भारत की आत्मा गांवों में बसती है। इस बजट में गांव गरीब और किसान के कल्याण पर खास ध्यान दिया गया है। देश के लिए बजट मजबूत नागरिक की संकल्पना को दर्शाता है। इस बजट में आम जन के कल्याण की योजनाओं के साथ साथ देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती और उद्योगों के विकास पर जोर दिया गया है। पांच साल में बुनियादी सुविधाओं पर 100 लाख करोड़ खर्च करने का लक्ष्य है। छोटे दुकानदारों को पेंशन, 59 मिनट में लोन।
महिलाओं को मुद्रा स्कीम में एक लाख तक का ऋण।
श्रमिकों के लिए चार और कोर्ट बनेंगे।
इलेक्ट्रिक कार पर मिलेगी छूट।

किराए के मकानों के लिए आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा।
राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड बनेगा।

2022 तक हर किसी को घर, बिजली और 2024 तक हर घर में नल से पानी देने का लक्ष्य।
सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाएगी, स्कूलों कालेजों में बदलाव का प्लान।
2 करोड़ ग्रामीणों को डिजिटल शिक्षा।

Related Posts