Uttarakhand online news
उत्तराखंड में नैनीताल के बलदियाखान इलाके में एक कार 600 फीट गहरी खाई में गिरी। कार हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। स्थानीय लोगों ने घायल को पुलिस की मदद से नैनीताल के अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायल युवक ने ही अपने दोस्त को फोन पर जानकारी दी। दोस्त ने तुरंत पुलिस को इस बात की खबर और पुलिस ने नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर पहुंचकर घायल का रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि घायल युवक नैनीताल के एक होटल में काम करता है। इसी साल जनवरी महीने में उसकी शादी हुई थी। वो नैनीताल से अपनी मां और पत्नी को लेकर हल्द्वानी गया था। देर शाम को जब पूरा परिवार हल्द्वानी से नैनीताल लौट रहा था तो ये सड़क हादसा हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।