नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइंड उत्तराखंड के आवासीय संसाधन केंद्र गौलापार में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांगों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अभिषेक कनवाल ने 86.6 प्रतिशत अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रकाश बोहरा ने 76.6, भावना बिष्ट ने 71.7 प्रशित अंक प्राप्त किए हैं। जबकि हाईस्कूल में टीना सैनी ने 64.4 और कैलाश धामी ने 63 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
नैब महासचिव श्याम धानक ने शिक्षा विभाग की दोहरी नीति का विरोध करते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड 10वी और 12वी की परीक्षा में एक कक्षा जूनियर विद्यार्थी को राइटर के रूप में अनुमति देता है और 45 प्रतिशत का मानक भी नहीं है, जबकि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के इन मानकों के कारण दिव्यांग विद्यार्थियों को कितनी कठिनाई से गुजरना पड़ा होगा। इसके बावजूद उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनीय है। सीनियर स्पेशल एजुकेटर दीपा पांडेय, प्रेमा कार्की, पूजा नौला, ज्योति नौला, गीता नेगी, पूजा मेहता, संगीता बिष्ट विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।