ताजा खबरें >- :
सर्दियों में शीत निद्रा में रहने वाले भालू अब सर्दियों में भी लोगों को दिख रहे हैं

सर्दियों में शीत निद्रा में रहने वाले भालू अब सर्दियों में भी लोगों को दिख रहे हैं

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के भालुओं की नींद में खलल पड़ रहा है। सर्दियों में शीत निद्रा में रहने वाले भालू अब सर्दियों में भी लोगों को दिख रहे हैं। भालुओं के हमले की कुछ घटनाएं भी इस दौरान सामने आई हैं। इससे वन विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।हिमालय में रहले वाले काले भालू सर्दियों में लंबे समय तक नींद में रहते हैं। यह एक तरह से अपनी ऊर्जा को बचाने के लिए ऐसा करते हैं। यही वजह है कि सर्दियों में लोग भालुओं की परवाह नहीं करते रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब स्थिति बदली है । बद्रीनाथ, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में सर्दियों में भालुओं के हमले के मामले सामने आए हैं।

लोगों का कहना है कि ये भालू इकठ्ठे भी दिख रहे हैं और इनका व्यवहार भी आक्रामक है।अधिकारियों के मुताबिक मानव वन्यजीव संघर्ष के मामलों में इसकी वजह से इजाफा हो रहा है। एक जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 के बीच भालुओं के हमले में 76 लोग घायल हुए और चार लोगों की मौत हुई। इनमें से अधिकतर मामले में पर्वतीय क्षेत्रों के हैं। सर्दियों में भालू हाईबरनेशन (शीत निद्रा) में रहते हैं। अब तस्वीर बदली हुई नजर आ रही है। लोगाें ने कई जगह भालुओं को झुंड के रूप में देखा है। माना जा रहा कि सड़क आदि बनने से भालुओं का आवास क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इससे भालू आक्रमक हो रहे हैं। यह साफ है कि मामले की पड़ताल जरूरी है।

Related Posts