ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड :  लोकगायक किशन महिपाल का एक और जबरदस्त गीत हुआ रिलीज , लोगों को खूब भा रहा है यह गीत ..

उत्तराखंड : लोकगायक किशन महिपाल का एक और जबरदस्त गीत हुआ रिलीज , लोगों को खूब भा रहा है यह गीत ..

उत्तराखंड के जाने-माने लोकगायक किशन महिपाल  किशन महिपाल एक बार फिर से अपने नए गीत के साथ लोगों के बीच आने वाले हैं। इस गीत का सिर्फ प्रोमो दिखा रहे हैं और प्रोमो देखकर ही लगता है कि ये गीत भी फ्योंलड़िया जैसा धमाल मचने वाला है किशन महिपाल की आवाज, खूबसूरत लोकेशंस और सबसे खास बात इस गीत में आपको दिखेंगे अनूप परमार। अनूप परमार वही चेहरा है जिन्होंने अपनी डांसिंग स्किल्स से बॉलीवुड का भी दिल जीता है। अनूप परमार भी माणा के रहने वाले हैं और इस बार ये छोट सा वीडियो देखकर ही लगता है कि ये जोड़ी कुछ बड़ा धमाल मचाने वाली है। वैसे भी उत्तराखंडी गीतों में नएपन की बेहद जरूरत है। बार-बार देखकर लगता है कि दर्शक एक ही चीज देखकर उकता से गए हैं। ऐसे में किशन महिपाल की ये कोशिश कामयाब ही नहीं बेहद कामयाब साबित हो सकती है कियोंकि उनके सारे गाने सुपरहिट रहे हैं।

आपको बता दें की किशन महिपाल का डायरेक्शन, अनूप परमार की कोरियोग्राफी और गुंजन डंगवाल का संगीत…सब कुछ एकदम फिट है। फिलहाल आप इस गीत का प्रोमो देख लीजिए और जल्द ही आप सभी के बीच यह पूरा गीत आएगा। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से किशन महिपाल को इस शानदार कॉम्पोजिशन के लिए बहुत-बहुत बधाई।

Related Posts