Uttarakhand online news
उत्तराखंड के चमोली में बादल फट गया है. देवल ब्लॉक के पद्मल्ला और फलदिया गांव में बादल फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना में करीब 10 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य शुरू हो गया है.
उत्तराखंड के केदारघाटी में लगातार बारिश की वजह से तबाही मची है. केदार घाटी के अगस्त्यमुनि में बारिश की वजह से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. गुरुवार भारी बारिश के कारण अगस्त्यमुनि में जगह-जगह लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया और कुछ गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आ गईं.
अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने से रात के समय ही नदी के आस पास बसे घरों में रहने वाले लोगों को घर खाली करने के लिए कहा गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थान पर रुकें. अगस्त्यमुनि में लोगों के घरों में और दुकानों में पानी घुस गया. इसकी वजह से इन क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है.