/ slider / राज्य स्थापना सप्ताह के तहत अल्मोड़ा में आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे केन्द्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू जी, सी ऍम त्रिवेन्द्र रावत ने किया स्वागत..
राज्य स्थापना सप्ताह के तहत अल्मोड़ा में आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे केन्द्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू जी, सी ऍम त्रिवेन्द्र रावत ने किया स्वागत..
उत्तराखंड : राज्य स्थापना सप्ताह के तहत 7 नवंबर को अल्मोड़ा में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया है इस पावन अवसर में प्रतिभाग करने पहुंचे केन्द्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू जी का उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया । अल्मोड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम “मेरे युवा मेरी शान” में युवाओं सहित जनता भारी मात्रा में शामिल हुए, कार्यक्रम का शुभ आरम्भ (“दीपज्वलं “) माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के शुभ हाथों से हुआ साथ ही इस कार्यकर्म में पलायन जैसे मुद्दों पर CM द्वारा जनता को संबोधित किया गया , देखिये विडियो ..
Comments Off on उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कहा कि नदियों के किनारे नए निर्माण न हों, इसके लिए प्रत्येक माह ड्रोन आदि से वीडियोग्राफी की जाए ताकि नए निर्माण का पता चल सके