Uttarakhand online news
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नए परिसर का सितंबर में शिलान्यास कर दिया जाएगा। (एनआईटी) का स्थायी परिसर श्रीनगर के सुमाड़ी गांव में स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धनसिंह रावत व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह की सोमवार को हुई बैठक में ये फैसला हुआ। तब तक छात्रों को वर्तमान अस्थायी परिसर में ही पढ़ाया जाएगा। बैठक के बाद निशंक ने कहा कि सुमाड़ी में ही एनआईटी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 309 एकड़ में से 203 एकड़ भूमि परिसर निर्माण को उपयुक्त पाई गई है। चिह्नित स्थान पर स्थायी परिसर का निर्माण किया जाएगा। सितंबर के प्रथम सप्ताह में सुमाड़ी में एनआईटी परिसर के शिलान्यास करने का निर्णय लिया गया है। निशंक ने कहा कि बैठक में सहमति बनी है कि आगामी सत्र श्रीनगर के अस्थायी परिसर में ही प्रारंभ किया जाएगा और एनआईटी जयपुर से बच्चों को लाने को उच्चस्तरीय समिति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से प्रवेश की पूरी प्रक्रिया श्रीनगर में होगी। वर्तमान अस्थायी परिसर व्यस्त राजमार्ग पर स्थित होने की वजह से कई छात्र-छात्राओं के साथ हादसे हो चुके हैं। कैंपस को व्यस्त राजमार्ग से हटाकर कहीं और स्थापित करने के लिए छात्रों ने पिछले साल लंबा आंदोलन भी किया था, जिसके बाद उनकी कक्षाएं एनआईटी जयपुर में लगाई जा रही हैं।