Uttarakhand online news
केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। निशंक ने आचार्य बालकृष्ण के स्वस्थ होने पर मां गंगा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति योग और आयुर्वेद को देश विदेश में ख्याति दिलाने में योग गुरु स्वामी रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण का उल्लेखनीय योगदान है। गंगा मैया के आशीर्वाद से आचार्य बालकृष्ण स्वास्थ लाभ कर काम पर लौट आए हैं। उनके निर्देशन में पतंजलि योगपीठ योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस दौरान उनके साथ विधायक संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान और प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ओपी जमदग्नि शामिल थे। उधर, संतों का भी कनखल स्थित आश्रम में आचार्य की कुशलक्षेम पूछने वालों का सिलसिला जारी है। बाबा बलराम दास हठयोगी, महंत ऋषिश्वरानन्द, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, महंत रूपेंद्र प्रकाश, श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह, कोठारी महंत जसविन्द्र सिंह ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण के अस्वस्थ होने से पूरे देश में चिंता व्याप्त हो गयी थी। पूरा संत समाज उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहा था।