ताजा खबरें >- :
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू.कश्मीर के दौरे पर, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा स्थितियों का लेंगे जायजा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू.कश्मीर के दौरे पर, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा स्थितियों का लेंगे जायजा

अमित शाह अपने दौरे के दौरान राज्य की सुरक्षा की स्थितियों का जायजा लेंगे और विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. आंतरिक सुरक्षा के साथ अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था पर श्रीनगर में शाह बैठक के दौरान चर्चा करेंगे. अमित शाह अमरनाथजी गुफा मंदिर भी जा सकते हैं. अमरनाथ यात्रा पहली जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी. भारतीय जनता पार्टी इस दौरे पर के कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को भी अलग-अलग संबोधित करेंगे. सूत्र के अनुसार अमित शाह इस दौरान राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ राज्य की वर्तमान सुरक्षा संबंधित स्थिति पर चर्चा करेंगे. सूत्रों ने कहा कि इस दौरान अमित शाह श्री अमरनाथ जी तीर्थ स्थल पर भी पूजा करेंगे. अमित शाह इस दौरे पर जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों का दौरा नहीं करेंगे. आतंकी खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने की खास तैयारी गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकी 7 तरीके से अमरनाथ यात्रा के दौरान हमला कर सकते हैं.1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने पर है. आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने भी खास तैयारी की है. यात्रा रूट पर IED के खतरे को देखते हुए. BDT टीम की संख्या दो गुनी की गई है. साथ ही 40 ऐसे नए एक्सपर्ट को लगाया जा रहा है जिन्होंने हाल ही में IED से निपटने की खास ट्रेंनिग ली है. यात्रा रूट पर CCTV कैमरे और ड्रोन की संख्या दो गुनी की जाएगी. आरएफ टैगिंग के लिए ज्यादा संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. साथ ही हर प्राइवेट गाड़ी का भी आरएफ टैगिंग किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा को ज्यादा हाईटेक करने के लिए 55 करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए हैं. पहलगाम के नुनवान कैंप और बालटाल कैंप की सुरक्षा के लिए स्पेशल कमांडो तैनात किए जाएंगे.

Related Posts