ताजा खबरें >- :
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के साथ मिलता है 50 लाख का मुआवजा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के साथ मिलता है 50 लाख का मुआवजा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा मिलने वाले गैस सिलेंडर के साथ 50 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस एकदम फ्री मिलता है. एलपीजी सिलेंडर खाना बनाने के दौरान फट जाता है या कोई हादसा हो जाता है, तो पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये तक का मुआवजा मिल सकता है.

में हर साल हिंदुस्तान कम से कम 100 सिलेंडर फटने की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन अक्सर लोग इसके मुआवजे से सिर्फ इसलिए वंचित रह जाते हैं, क्योंकि उनको इसकी जानकारी नहीं होती है.

यह मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी देती है. इसके लिए एलपीजी कंपनियां अपने कंज्यूमर के लिए इंश्योरेंस कंपनियों से पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी लेती हैं. यह थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होता है. इसके लिए एलपीजी इसके लिए कंज्यूमर को कोई पैसा नहीं देना होता है. इस पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के तहत व्यक्ति विशेष के नाम इंश्योरेंस नहीं होता है, बल्कि उस एलपीजी कंज्यूमर और उसके परिवार के लिए होता है, जिसके साथ कोई हादसा होता है. पीड़ित पक्ष इस मुआवजे के लिए क्लेम नहीं करता है, तो उसको मुआवजा नहीं मिलता है. इसकी वजह यह है कि इंश्योरेंस कंपनियां यह मुआवजा पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के तहत देती हैं, जिसमें किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं होता है. लिहाजा क्लेम करने वाले को ही मुआवजा मिल पाता है.

Related Posts