ताजा खबरें >- :
अल्ट्रासाउंड सेंटर  पर मारा छापा,सील हुई दो मशीन

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मारा छापा,सील हुई दो मशीन

हरिद्वार  लगातार मिल रही शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियमों के विपरीत चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मारा छापा । टीम ने दो अल्ट्रासाउंड मशीनों को सील कर दी। जबकि एक सेंटर संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुपालन में बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉण् एचडी शाक्य के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रानीपुर मोड़ के पास स्थित गुलाटी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। अल्ट्रासाउंड मशीन में ट्रैकर न लगा होने के चलते टीम ने मशीन को सील कर दिया। साथ ही सेंटर संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद टीम ऋषिकुल आयुर्वेद परिसर के अस्पताल में पहुंची। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं था। इस कारण अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉए एचडी शाक्य ने बताया कि अधिनियम के अनुपालन में कारवाई कर दी गई है। टीम में पीसीपीएनडीटी समिति के जिला समन्वयक रवि और सहायक कुलदीप भी शामिल थे।

Related Posts