उपनल कर्मचारियों के साथ बुधवार को धरना स्थल पर जाकर उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से हमने सादर अनुरोध किया कि वह 9 दिन से चली आ रही अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दें।
आंदोलन जारी रहेगा और उत्तराखंड क्रांति दल आंदोलन में पूरी तरीके से शामिल है। 17 अप्रैल को वृहद आंदोलन में उत्तराखंड क्रांति दल भारी संख्या में भागीदारी करेगा।
हम बहुत आभारी हैं कि 9 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे उपनल कर्मचारियों ने हमारा अनुरोध स्वीकार कर किया।
हम भूख हड़ताल पर बैठे भाई महेश भट्ट, भाई योगेन्द्र बडोनी, बहिन गरिमा डोभाल, बहिन दीपा नेगी, का हार्दिक आभार और धन्यवाद करते हैं।
उपनल कर्मचारियों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा , सीमा रावत, पवन चौहान आदि शामिल थे।