Uttarakhand online news
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश से पूरा प्रदेश शीतलहर के प्रकोप में है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है. हालांकि, कुछ दिन अभी बारिश कम रहने की आशंका है पर तापमान में गिरावट जारी रहेगी. साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
केदारनाथ धाम में करीब 4.5 फीट बर्फ जम चुकी है और अभी भी बर्फ गिरना जारी है. केदारनाथ धाम में आदिशंकराचार्य समाधि और तीर्थ पुरोहित समाज के लिए पहाड़ी शैली में मकानों का काम चल रहा था लेकिन इस बर्फबारी के कारण इसमें रुकावट आ गई है. गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक की पूरी घाटी बर्फ से ढकी दिख रही है.
केदारनाथ में आदिशंकराचार्य समाधि के दूसरे चरण का काम आजकल तेजी से चल रहा है. अंतिम चरण में सजावट का काम होगा जो कि प्रथम और दूसरे चरण के कार्यों के बाद होगा. यह पूरा काम अगले साल 2020 के अंत तक समाप्त होने की संभावना है. लेकिन ये सब मौसम के ऊपर निर्भर रहेगा.