Uttarakhand online news
भिलंगना के बूढ़ाकेदार में आयोजित गुरु कैलापीर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। लोक गायकों की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर झूम उठे।
बुधवार को आयोजित गुरु कैलापीर मेले के दूसरी सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के प्रसीद कलाकार रविराज जी के साथ लोक गायक पदम गुसाईं और रवि गुसाईं के गीतों ने समा बांधा। पदम गुसाईं ने बदरीनाथ केदारनाथ जय हो देवतों का भजन से संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद रवि गुसाईं ने लटुलि तेरी फुर उदांडी तू लगदी भली रेशमा बांद, मेरा बाजू रंगा आदि गीतों से खूब तालियां बटोरी। गायिका आशा भट्ट, आशीष गुसाईं के मंगसीर बग्वाल की विशेष प्रस्तुति कुमाऊं बिटि आई गुरु कैलापीर, जय हो गुरु तेरी कैलापीर पर दर्शक पंडाल में झूम उठे। इसके साथ ही उत्तराखंड के प्रसीद कलाकार रविराज जी के साथ ही अंजलि रमोला, सूरज जोशी, राखी नेगी, संगीता, सुमंत पंवार, विकास चमोली, सुमित गुसाईं आदि कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, प्रधान सरोप सिंह राणा, रामानुज बहुगुणा, मुकेश नाथ आदि मौजूद थे।