संस्कृत शिक्षा के लिए भी यही फार्मूला विद्यालयी शिक्षा और संस्कृत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि संस्कृत शिक्षा में भी तकरीबन इसी फार्मूले के आधार पर अंक दिए जाएंगे। संस्कृत शिक्षा परिषद को इसके आधार पर रिजल्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। समिति बुधवार को अंकों के लिए तय फार्मूले के संबंध में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। इसके आधार पर जल्द शासनादेश जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने देर शाम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात कर बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट को लेकर लिए गए निर्णय की जानकारी दी।शिक्षा महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति की तीसरी बैठक बुधवार को होगी। बैठक में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पंजीकृत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को भी अंक देने का फार्मूला तय किया जाएगा। शिक्षा मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि बोर्ड कक्षाओं में इस वर्ष किसी भी परीक्षार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। सभी को प्रोन्नत किया जाएगा।