सरकार दूर- दूराज में पढ़ रहे स्कूली छात्रों को वाहन भत्ता देने की तैयारी कर रही है। इस संबंध मे मुख्य सचिव शिक्षा ने शिक्षा विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा निदेशालय ने विभाग को ऐसे सुदूरवर्ती इलाकों के स्कूलों के चिह्नीकरण और छात्र संख्या का ब्यौरा जुटाने के निर्देश प्रदेश के सभी सीईओ और डीईओ को दिए हैं।

सितंबर महीने में शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपने घर से लंबी दूरी तय कर पढ़ाई करने जा रहे छात्रों को वाहन भत्ता दिए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी। अब इस पर काम शुरू हो गया है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुनगांव के आधार पर प्रदेश में उच्चीकरण का मानक पूरे नहीं करने वाले स्कूलों और इनमें पढ़ रहे छात्रों की संख्या भी निदेशालय ने तलब की है। जहां पर छात्रों को कई किमी दूर स्कूल जाना पड़ता है। इसी के तहत उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा जीएस सौन ने प्रदेश भर के सीईओ को पत्र जारी कर उच्चीकरण का मानक पूरे नहीं कर रहे स्कूलों का डाटा तैयार कर छात्रों के वाहन भत्ते के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव शासन को भेजने के आदेश दिए हैं।