Uttarakhand online news
देहरादून में शुक्रवार सुबह तबरेज हत्याकांड के विरोध में एक समुदाय के लोग गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन के बाद वापस लौट रहे थे।नारेबाजी को लेकर दो समुदाए के लोग आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ने से शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात है। शहर में दुकानें और बाजार भी बंद करा दिए गए है। दो समुदाए के युवाओं में मार-पीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को हटाया और मामला शांत किया। इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास का बाजार भी बंद करा दिया गया है गुरुवार को भीम आर्मी ने भी तबरेज हत्याकांड को लेकर रुड़की में भी प्रदर्शन किया था। जुलूस के रूप में हाईवे से होते हुए तहसील पहुंचने का था, लेकिन एक दिन पहले ही प्रशासन ने इस संबंध में मांगी गई अनुमति को रद्द कर दिया था।
बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं ने रामपुर चुंगी पर प्रदर्शन किया, लेकिन यहां पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इसके बाद प्रदर्शन स्थल पर ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया था कि झारखंड में 22 जून को तबरेज अंसारी की कुछ जातिवादी लोगों ने हत्या की, जो भारत में पहला मामला नहीं है।
भारत में 2016 में भी 22 मामले मॉब लिंचिंग के सामने आ चुके हैं। सरकार को इसके खिलाफ ठोक कदम उठाकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मांग उठाई कि तरबेज हत्याकांड के आरोपियों को फांसी और हत्याकांड में शामिल पुलिसकर्मियों की सरकारी सेवा बर्खास्त की जाए।