देहरादून में स्पेशल सीबीआई कोर्ट रूम बृहस्पतिवार को अपनी तरह की पहली घटना का गवाह बना। रिश्वत के आरोप में पेशी पर लाए गए एमईएस के एक इंजीनियर ने जज के सामने अपनी गलती कबूल कर ली।कहा, ‘मुझे इस बात का पछतावा है कि मैंने रिश्वत ली। मुझे बचाव में कोई वकील नहीं चाहिए। जज साहब मेरा अभी निपटारा कर दो’। अदालत में इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई होगी।सरकारी ठेकेदार हिमांशु तिवारी की शिकायत पर बुधवार को सीबीआई ने मिलिट्री इंजीनियर सर्विस के असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर (एजीई) केके सिंघल और जूनियर गैरिसन इंजीनियर (जेजेई) जहांगीर अहमद को 20-20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था।
डील परिसर (रायपुर) में गिरफ्तारी के बाद दोनों के सरकारी आवासों और कार्यालयों में भी छापा मारा गया। उसके बाद बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को स्पेशल सीबीआई जज सुजाता सिंह की अदालत में पेश किया गया।सीबीआई के वकील सतीश अरोड़ा ने बताया कि कोर्ट में आरोपियों की न्यायिक हिरासत की मांग की। इस पर जज ने आरोपी से आरोप के बारे में पूछा तो उसका पछतावा जुबान पर आ गया। आरोपी केके सिंघल ने कोर्ट रूम में अपनी गलती स्वीकार की।
उन्होंने कहा कि ‘मुझे इस बात का पछतावा है कि मैंने 20 जनवरी को रिश्वत मांगी और बुधवार को ठेकेदार से रिश्वत ली’। इस बात को उन्होंने एक पत्र में लिखकर जज के सामने प्रस्तुत किया। केके सिंघल ने पत्र में लिखा कि ‘मुझे बचाव के लिए कोई वकील नहीं चाहिए। लिहाजा, मेरी सजा पर तत्काल फैसला कर दिया जाए’। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Comments Off on उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने प्रदेश में 2025 से पहले क्षय रोग (टीबी) के खात्मे को लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए