ताजा खबरें >- :
सैनिक की मौत की खबर सुन ट्रंप ने शांति वार्ता को रद्द किया

सैनिक की मौत की खबर सुन ट्रंप ने शांति वार्ता को रद्द किया

अभी के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाली शांति वार्ता रद्द हो गई है. अमेरिकी सैनिक को बीते दिनों काबुल में हुए एक हमले में मार दिया गया था, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बाद शांति वार्ता को रद्द कर दिया. इस मसले पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि अभी के लिए इसे रद्द माना जाएगा, लेकिन ज्यादा आगे का सोचना ठीक नहीं होगा.

माइक पॉम्पियो ने कहा है कि हमने अफगानिस्तान में अपने विशेष दूत ज़ल्मे खलीलज़ाद को वापस बुला लिया है, वही लंबे समय से कतर में तालिबान के साथ बातकर कैंप डेविड मीटिंग की प्रस्तावना तैयार कर रहे थे. अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि जब ट्रंप ने अमेरिकी सैनिक की मौत के बारे में सुना तो वह भड़क गए और सीधा कह दिया कि अब बहुत हुआ और हम ये डील नहीं कर रहे हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का ये फैसला 9 राउंड की बात के बाद हुआ है. ये बैठक अमेरिका के कैंप डेविड में होनी थी, लेकिन अब ये टल गई है. उन्होंने कहा कि बैठक सिर्फ कागजी थी, क्योंकि हमारी नज़र सिर्फ व्यवहार पर है. हालांकि, विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि सैनिकों को वापस बुलाने पर अंतिम फैसला अभी बाकी है.

माइक पॉम्पियो ने कहा कि अफगानिस्तान में अभी के लिए अमेरिका का मिशन जारी रहेगा.

गौरतलब है कि काबुल में एक हमले में 11 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें अमेरिकी सैनिक शामिल था. उसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार कई ट्वीट करते हुए इस डील को रद्द करने का ऐलान किया था. दूसरी ओर तालिबान ने भी अमेरिका को धमकी दी है कि डील रद्द होने से ज्यादा अमेरिकियों की जान जाएगी.

 

Related Posts