ताजा खबरें >- :
राष्ट्रीय बद्रीनाथ राजमार्ग पर अलकनंदा में गिरा ट्रक, एक की मौत, एक लापता

राष्ट्रीय बद्रीनाथ राजमार्ग पर अलकनंदा में गिरा ट्रक, एक की मौत, एक लापता

राष्ट्रीय बद्रीनाथ राजमार्ग पर मलबा डंप करते समय एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस हादसे के समय ट्रक में चालक सहित दो लोग सवार थे जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे का कुछ पता नहीं चल पाया है।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बलदौड़ा के पास चारधाम परियोजना के तहत काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय एक ट्रक सुबह डंपिंग जोन पर मलबा डाल रहा था इसी दौरान सड़क पर लगी सुरक्षा दीवार ढह गई और ट्रक अलकनंदा नदी में गिर गया। ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे। जिसमें से ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरे की लापता था। मौके पर प्रशासन की टीम और कंपनी के कंपनी के कर्मचारी व्यक्ति की तलाश में लगे थे।

Related Posts