ताजा खबरें >- :
गढ़वाल की संस्कृति से सजाया गया है त्रिवेणी घाट को

गढ़वाल की संस्कृति से सजाया गया है त्रिवेणी घाट को

रविवार को ऋषिकेश में होने वाली श्री गंगा सभा ने बैठक कर बृहस्पतिवार के कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है। त्रिवेणी घाट में हर एक चीज को रंगों से रंगा जा रहा है। इसी के  साथ ही मूर्तियों को भी रंगों द्वारा बहुत सुंदर बनाया गया है । बैठक में कार्यक्रम को   आकर्षक और भव्य बनाने को लेकर चर्चा  हो रही है । गंगा सभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया की तीर्थनगरी में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम होगा । जिसको लेकर नगर वासीयों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है ।

 

राहुल शर्मा ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों के लिए आरती स्थल से पार्किंग  तक रेड कारपेट लगाया जाएगा। कारपेट के दोनों ओर विभिन्न संस्कृत विद्यालयों के ऋषिकुमार वैदिक मंत्रोच्चारण तथा स्वास्तिक मंत्र से उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों के लिए आरती स्थल के समीप ही अलग से बेरिकेडिंग लगाकर व्यवस्था बनाई गई है ।

 

पीठासीन अधिकारियों सर्वप्रथम गंगा मैया की पुजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 16 ऋषिकुमार पंच आरती करेंगे। तत्पश्चयात  टी.सीरीज म्यूजिक कंपनी के गायक पवन गोदियाल व कविता गोदियाल भजन संध्या की प्रस्तुति करेंगें । उसके पश्चयात  योगाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी और उनकी टीम विभिन्न योग की प्रस्तुति करेंगे । गंगा सभा की ओर से सभी पीठासीन अधिकारियों को गंगाजली रूद्राक्ष की माला उतरीय गंगा आरती के चित्र वाला स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा ।

 

कार्यक्रम के बाद पीठासीन अधिकारी उत्तराखंड की संस्कृति आंचलिक वाद्य यंत्र पहाड़ी भोज का आनंद लेंगे । विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी ताजेंद्र सिंह नेगीे ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों के स्वागत के लिए पार्किंग पर गढ़वाली कुमांऊनी और जौनसारी वेशभूषा पहिने महिलाएं और आंचलिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ मसकबीन रणसिंघा बजाकर स्वागत करेंगे और उत्तराखंड संस्कृति विभाग की टीम नंदा देवी राजजात यात्रा की प्रस्तुति देंगी। वहीं अतिथियों के लिए गढ़वाली भोज मंडुवे की रोटी तिल की चटनी गाहत का फाणु चौसा मीठे में झंगौरे की खीर अर्से की व्यवस्था की गई है।

त्रिवेणी घाट जगमगायेगा रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी से

अधिकारियों के स्वागत की व्यवस्था मे श्री गंगा सभा की ओर से पूरा घाट विभिन्न प्रकार की लाइटों से जगमगाया जाएगा ।  राहुल शर्मा ने बताया कि मां गंगा की मूर्ति शिव पार्वती मूर्ति श्रीकृष्ण. अर्जुन रथ आदि पर रंग.बिरंगी फूल तथा लाइटों से सजाया गया है । इसी के साथ ही  गंगा नदी के पार टापू पर भी मनमोहक लाइटें लगाई जाएंगी।

Related Posts