ताजा खबरें >- :
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर 2021 महाकुंभ कई अहम मुद्दो कि जानकारी दि

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर 2021 महाकुंभ कई अहम मुद्दो कि जानकारी दि

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी दी। कुंभ मेले के कुशल प्रबंधन के लिए जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 के मध्य चलने वाले महाकुंभ के सफल संचालन के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भेंट के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने केदारनाथ पुननिर्माण के कार्यों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि केदारनाथ का निर्माण कार्य मिशन मोड पर किया जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री एवं उनके निकटवर्ती प्रमुख मंदिरों के लिए राज्य में देवस्थानम बोर्ड बनाया गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी को अप्रेल 2020 में होने वाले ‘वैलनेस समिट’के शुभारम्भ के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 305 वैलनेस सेंटर का कार्य पूर्ण हो चुका है। सभी 462 वैलनेस सेंटर मार्च 2020 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश का सबसे बड़ा मोटर केबल पुल डोबरा चांटी का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पुल के लोकार्पण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि नमामि गंगे के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्रोजक्ट एवं अन्य स्वीकृत कार्य नवम्बर 2020 तक पूर्ण हो जाएंगे।

Related Posts