Uttarakhand online news
राजधानी की सड़कों पर सिटी बस, विक्रम और ऑटो से सफर करना बुधवार से महंगा हो जाएगा। जहां सिटी बस में सफर के लिए न्यूनतम किराया पांच से बढ़कर सात रुपये हो गया है, वहीं विक्रम का न्यूनतम किराया पांच से छह रुपये हो गया है। ऑटो में बैठने के लिए भी अब 20 रुपये के बजाए 50 रुपये न्यूनतम किराया देना ही होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) सचिव सनत कुमार सिंह ने मंगलवार को सिटी बस, विक्रम और ऑटो के किराए की नई दरें जारी कर दीं। सिटी बस में पहले न्यूनतम किराया पांच रुपये था जो कि बढ़कर सात रुपये हो गया है। विक्रम में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया पांच रुपये से बढ़कर छह रुपये हो गया है।ऑटो में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये से बढ़कर 50 रुपये हो गया है। प्राधिकरण ने इस बार सिटी बस के प्रति किलोमीटर किराए के स्लैब 16 से घटाकर आठ कर दिए हैं। सिटी बस यूनियन के मुताबिक, एसटीए ने किराए की जो दरें तय कीं हैं, उसके मुताबिक किराए में औसतन दो से पांच रुपये तक की वृद्धि हुई है।