ताजा खबरें >- :

रुड़की में पंजाब नेशनल बैंक से कर्मचारी ने ग्राहकों के खाते से ट्रांसफर की रकम, बैंक ने बिठाई जांच

उत्तराखंड के रुड़की में पंजाब नेशनल बैंक की निरंजनपुर गांव स्थित शाखा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। करीब दो दर्जन ग्राहकों के खाते से रकम बैंक कर्मचारी के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। मामला खुलने पर घबराए ग्राहक सोमवार सुबह बैंक के बाहर पहुंच गए। मामले में बैंक ने जांच बिठा दी है। अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों के खाते से 70 से 80 लाख की रकम ट्रांसफर की बात सामने आई है।पुलिस ने भी बैंक पहुंचकर अफसरों से पूछताछ की है। खास बात यह है कि मोबाइल पर मैसेज अलर्ट न रखने वाले ग्राहकों को ही निशाना बनाया गया है। कई ग्राहकों के खातों से अलर्ट हटाकर उनसे रकम ट्रांसफर कर दी गई। संबंधित बैंक कर्मचारी कई दिन से फरार बताया जा रहा है।बैंक की इस शाखा में दर्जनों गांवों के ग्रामीण लेन देन करते हैं। करीब चार दिन पहले ग्रामीण सुरजा अपने खाते से रकम निकालने गए तो पता चला कि उनके खाते से 50 हजार रुपये बैंक कर्मी के खाते में ट्रांसफर हुए हैं।

उन्होंने अपनी पत्नी प्रेमवती के खाते की भी जांच कराई। पता चला कि पत्नी के खाते से भी करीब दो लाख की रकम ट्रांसफर की गई। इसके बाद गांव के ही रामकुमार काशी और उनकी पत्नी रेशम के खाते से भी करीब दस लाख रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया। मामला संज्ञान में आने के बाद सर्किल हेड नरेंद्र कुमार ने डिप्टी सर्किल हेड नरेश कुमार सिंघल की अगुवाई में टीम बनाई, जिसने सोमवार को बैंक पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इस मामले में बैंक शाखा के एक कर्मचारी द्वारा गड़बड़ी की गई है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। टीम जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।बीती 24 जनवरी को रायसी पुलिस चौकी में एक दंपती ने खाते से पैसे ट्रांसफर होने की शिकायत की थी। सोमवार को पीएनबी की निरंजनपुर शाखा की ओर से भीड़भाड़ की शिकायत की थी। लिहाजा, बैंक के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। अगर बैंक की तरफ से लिखित में कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts