ताजा खबरें >- :
लाकडाउन की मार झेल रहे मसूरी व्यापारियों ने घर और सार्वजनिक स्थानों पर धरना दिया

लाकडाउन की मार झेल रहे मसूरी व्यापारियों ने घर और सार्वजनिक स्थानों पर धरना दिया

लाकडाउन की मार झेल रहे व्यापारियों ने सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को अपने प्रतिष्ठानों, घर और सार्वजनिक स्थानों पर धरना दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सभी प्रतिष्ठानों को नहीं खोला गया तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। इसके अलावा व्यापारियों ने अपनी अन्य मांगों को भी इस दौरान उठाया।मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि बीते साल से व्यापारी लाकडाउन की मार झेल रहे हैं। प्रतिष्ठान बंद होने से उनकी आय बंद हो गई है। परिवार का पेट पालना तक मुश्किल हो गया है। धरना दे रहे व्यापारियों ने सरकार से बिजली व पानी के बिल माफ करने, ऋण पर ब्याज माफ करने, दुकानों के कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने, दुकानों का किराया माफ करने, व्यापारियों, रिक्शा व टैक्सी आपरेटर्स को आर्थिक पैकेज देने, हाउस टैक्स माफ करने, मालरोड परमिट शुल्क माफ करने आदि की मांग की। ट्रेडर्स महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि व्यापारी हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे हैं, मगर अब वह परेशान हो चुके हैं। धरना देने वालों में मुख्य रूप से ट्रेडर्स कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, तनमीत खालसा, सलीम अहमद, सतीश जुनेजा, सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।

व्यापारियों ने दोपहर बाद एक से दो बजे तक शहर के हैप्पीवैली, धुम्मनगंज, वैवरली गेट, लाइब्रेरी बाजार, मालरोड, कुलड़ी बाजार, पिक्चर पैलेस, अपर मालरोड, लंढौर बाजार, चार दुकान व सिस्टर बाजार, बार्लोगंज, झड़ीपानी, मसूरी झील, गच्जीबैंड, कैम्पटी रोड, हाथी पांव रोड, स्प्रिंग रोड, बाला हिसार, जबर खेत, बाटाघाट क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के व्यापारियों ने सांकेतिक धरना दिया।पूर्व विधायक राजकुमार ने मंगलवार को शहर की पेयजल की समस्या को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट के समक्ष उठाया। उन्होंने बताया कि डालनवाला, न्यू रोड, ओमकार रोड, आंबेडकर ग्राउंड, सेवक आश्रम रोड, आर्य नगर, डीएल रोड, गांधी रोड, मच्छी बाजार, मन्नूगंज, अंसारी मार्ग, मजार वाली गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला आदि क्षेत्रों में काफी दिनों से पीने के पानी की किल्लत चल रही है। कई बार जल संस्थान के कार्यालय में शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत चल रही है, उसे शीघ्र ठीक किया जाए।

Related Posts