Uttarakhand online news
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद तीसरा मैच आज यानी मंगलवार को गुयाना में खेला जाएगा. भारत ने इस टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें से कुछ पहले दो मैचों में खेल चुके हैं. कोहली ने दूसरे टी-20 मैच के बाद ऐसे संकेत दिए थे कि यह उनके लिए बेंच पर बैठे बाकी के खिलाड़ियों का अच्छा मौका है, क्योंकि सीरीज पहले ही कब्जे में आ चुकी है. भारत तीसरे मैच में टीम में बदलाव करे इसकी संभावना काफी ज्यादा है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया था. विश्व कप में अंगूठे की चोट के कारण बाहर हुए शिखर धवन लय हासिल नहीं कर पाए हैं. दूसरे मैच में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन अब वनडे सीरीज में जाने से पहले उन्हें एक अच्छी पारी की जरूरत होगी. नंबर 3 पर खुद कप्तान विराट कोहली उतरेंगे. पिछले दो टी-20 मैचों में कोहली का बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में कप्तान कोहली आखिरी टी-20 मैच में धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे.