Uttarakhand online news
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर मुकेश रंजन वर्मा ने बताया कि पीएचडी में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं से अंतिम तिथि 20 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। प्रवेश परीक्षा आठ जुलाई को कराई जाएगी।
गुरुकुल कांगड़ी छात्रों के पास विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका । विवि प्रशासन ने इंजीनियरिंग, शारीरिक शिक्षा और फार्मा साइंस (औषधि विज्ञान) सहित पीएचडी के 18 विषयों में छात्रों से अंतिम तिथि 20 हैं। गुरुकुल विवि में सत्र 2019-20 से इंजीनियरिंग के साथ शारीरिक शिक्षा, फार्मा साइंस में पहली बार पीएचडी शुरू की है। इसके साथ विवि में संस्कृत, वैदिक साहित्य, दर्शन, अंग्रेजी, हिन्दी साहित्य, योग विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, मनोविज्ञान, प्रबंधन, भौतिकी, रसायन, गणित, कंप्यूटर विज्ञान, जंतु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और माइक्रोबायोलॉजी विषयों में छात्र-छात्राओं को पीएचडी कराई जा रही है।