टिहरी में टिहरी झील के समीप कोटी कॉलोनी में ‘आवा आपणु घौर’ कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, मिलिट्री सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट आदि ने शिरकत की । इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि उत्तराखंड फौजियों की खान है। लगातार यहां के युवा सेना में जा रहे हैं। उत्तराखंड में सीमाओं की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए सरकार जो भी मदद मांगेगी, भारतीय सेना उसमें मदद करेगी। देश-विदेश में अपनी प्रतिभा के दम पर भारत की स्वर्णिम उपलब्धियों का अध्याय लिख रहे है उन्होने ने कहा कि, उत्तराखंड दुनिया का स्वर्ग है। चीन सीमा से सटे होने के कारण उत्तराखंड संवेदनशील राज्य है। बॉर्डर पर सेना एयर कनेक्टिविटी, यातायात और संचार सुविधा बढ़ाने का लगातार कार्य कर रही है। इसे और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।प्रवासी उत्तराखंड की महान हस्तियां रविवार (आज) टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में एक मंच पर दिखी।
वहीं सोमवार को देहरादून में आयोजित सैनिक सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, स्ट्रेटेजिक वार कमांडर केंद्र सरकार लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी, पूर्व वाइस आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एएस लांबा, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी, सेवानिवृत्त मेजर जीडी बख्शी और कवि कुमार विश्वास भाग लेंगे।