Uttarakhand online news
उत्तराखंड : यह घटना पौड़ी गढ़वाल के थालीसैन ब्लाक के चौथान की है , चौथान के ग्राम सारसौं , के एक परिवार की की 16 बकरियां गायब हो गयी है जिसमे से , 6 बकरियों को तो बाघ के अटैक के मरी हुई मिली हैं . और बाकी 10 अभी भी लापता है .यह ब्यक्ति अपने बकरिया घास चरने के लिए जंगल ले गये थी और अचानक बाग की आवाज सुनाई दी उन्होंने सोचा कुछ और है लेकिन कुछ ही पल में बाघ ने बकरियों के बीच अटैक कर दिया .इतने में ग्वाला (रक्षक) ने बाघ के चुंगल से बकरियों को छुड़ाने की लाख कोशिश की परन्तु हर कोशिश नकाम हुई . और बाग बकरियों को भगाकर कहीं दूर ले गया उनकी कुल 20 बकरियां थी , जिनमें से चार बकरियां वापस आ गई थी और 16 गुम हो गयी थी ।
इस घटना में नुकसान हुए ब्यक्ति मनवर सिंह भण्डारी जैसे तैसे बकरियां का पालन करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था लेकिन , दिनांक 23 अगस्त 2019को जब मनवरसिंह भण्डारी खुद बकरियों के साथ जंगल मे , बकरियां चराने गए थे , उनसे घटना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा की हमारी कुल 20 बकरियां थी , जिनमें से चार बकरियां वापस आ गई थी और 16 गुम हो गयी थी । 23 अगस्त और 24 अगस्त को पूरे गांव वालों ने बकरियां ढूंढी परन्तु नहीं मिल पायी । आज सुबह फिर गांव वाले बकरियां ढूंढने गये तो ६ बकरियां बाग की खाई हुई मिल सकी हैं , बाकी 10 बकरियों की खोज चल रही है ।