मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी रोड पर स्थित एनसीजीजी के परिसर व आसपास के क्षेत्रों में भालुओं की धमक से इलाके में दहशत का माहौल है। नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस में आज से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग भी आयोजित होनी हैअधिकारियों के अनुसार केंद्र जंगल से सटा हुआ है और एक सप्ताह से भालू के पैरों के निशान और आवाजें सुनाई दे रही हैं। ऐसे में अधिकारी भी डरे हुए हैं। शनिवार की देर शाम को तीन भालू सेंटर के जेनरेटर रूम के पास देखे गए।जिससे सेंटर में कार्यरत कर्मचारी काफी दहशत में हैं। उन्होंने बताया की भालुओं की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। सेंटर के सुरक्षाकर्मी भोपाल सिंह ने बताया कि आसपास भालुओं के होने पर दहशत का माहौल है। सेंटर के पास कई पेड़ों की टहनिया भी टूटी हुई हैं।उधर मसूरी डीएफओ कहकशां नसीम ने बताया कि इलाके में भालुओं के होने की सूचना पर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। क्षेत्र में गश्त भी बढ़ाई जा रही है। वन विभाग इसे लेकर सर्तक है।
Comments Off on पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है यहां पर हर घर हर परिवार से एक न एक सदस्य सेना में कार्यरत है।