ताजा खबरें >- :
इस बार आईपीएल की मुख्य नीलामी में पहुंचे उत्तराखंड के ये है तीन क्रिकेटर

इस बार आईपीएल की मुख्य नीलामी में पहुंचे उत्तराखंड के ये है तीन क्रिकेटर

इस बार 18 फरवरी को होने वाले आईपीएल की मुख्य नीलामी में उत्तराखंड टीम के तीन क्रिकेटरों ने अपनी जगह बना ली है। ऐसा पहली बार है जब उत्तराखंड टीम का कोई क्रिकेटर मुख्य नीलामी तक पहुंचा है। इससे पहले आईपीएल के दो सत्र में उत्तराखंड टीम के खिलाड़ी प्रारंभिक बोली में ही बाहर हो गए थे।

इस वर्ष उत्तराखंड टीम के 20 क्रिकेटरों को आईपीएल नीलामी के लिए पंजीकृत किया गया था। इसमें पूर्व में आईपीएल खेल चुके इकबाल अब्दुल्ला भी शामिल थे। हालांकि प्रारंभिक बोली के बाद इनमें से 17 क्रिकेटरों को नीलामी से बाहर कर दिया गया है।

इसके बाद अब केवल बल्लेबाज जय बिस्टा, करणवीर कौशल और ऑलराउंडर दीक्षांशु नेगी इस नीलामी में शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर भी है। ऐसे में बहुत अधिक संभावना है कि उत्तराखंड टीम का कोई क्रिकेटर पहली बार आईपीएल खेलते हुए दिखे।

इससे पहले दो बार उत्तराखंड टीम के क्रिकेटर प्रारंभिक बोली में शामिल रहे, लेकिन वह मुख्य बोली तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए थे। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि 14वें आईपीएल के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। उत्तराखंड टीम का कोई खिलाड़ी बेशक पहली बार आईपीएल मैच खेलेगा, लेकिन उत्तराखंड के कई खिलाड़ी पहले भी मैदान पर अपना हुनर दिखा चुके हैं।

Related Posts