तमिलनाडु सरकार ने चावल राशन कार्ड धारकों को 4,000 रुपये कोरोना राहत राशि के तौर पर मुहैया कराने की भी घोषणा की है। बता दें कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल सरकार ने 72 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए मुफ्त राशन का एलान किया था। इस तर्ज पर सीएम एमके स्टालिन मुख्यमंत्री ने मई में 2,000 रुपये की पहली किस्त के तौर पर 4,153.69 करोड़ रुपए की धनराशि मुहैया कराने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत 2,07,67,000 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा।