Uttarakhand online news
प्रेमी से ‘आखिरी मुलाकात’ गर्लफ्रेंड की जिंदगी पर भारी पड़ गई। रिश्ता तोड़ने की चाह में वह प्रेमी के साथ चलने को राजी हो गई थी। उसे उम्मीद थी कि इस मुलाकात के बाद उन दोनों की राह बदल जाएगी। प्रेमिका को दूर तक इसका अहसास नहीं था प्रेमी उसका कातिल बन सकता है। कई घंटे घूमाने के दौरान प्रेमी ने युवती पर रिश्ता बरकरार रखने का दबाव बनाया, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही। रात में होटल में ठहरने से मना करने पर प्रेमी तिलमिला उठा।
बहाने से जंगल में ले जाकर आरोपी ने प्रेमिका के खून से अपने हाथ रंग लिए। हत्यारोपी प्रेमी उस्मान कुरैशी ने प्रेमिका की हत्या को साजिश के तहत अंजाम दिया। शनिवार को हुए झगड़े के बाद से ही उस्मान बेहद आक्रोशित था। एक अंतिम कोशिश करने के इरादे से उस्मान ने प्रेमिका से मोबाइल पर बात की। उस्मान ने झांसा दिया कि वह उसके साथ आखिरी मुलाकात करना चाहता है। इसके बाद उनके बीच कोई रिश्ता नहीं रहेगा। युवती भी उसके झांसे में आ गई। मोबाइल घर पर ही छोड़कर युवती पुराने प्रेमी की स्कूटी पर सवार हो गई।
आरोपी पहले उसे भगवानपुर ले गया और वहां से सहस्त्रधारा रोड ले आया। पुलिस की मानें तो इस दौरान उस्मान ने प्रेमिका को समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन प्रेमिका उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी। वह चाहती थी कि इस मुलाकात के बाद उनके बीच के रिश्ते का अंत हो जाए। एसपी सिटी श्वेता चौबे के मुताबिक आखिर में उस्मान रात में होटल में ठहरने की जिद करने लगा। प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं हुई। वह प्रेमी पर लगातार घर छोड़ने का दबाव बनाती रही। वापस लौटते समय आरोपी उसे पहले नया गांव की तरफ गया, लेकिन वहां पुलिस देखकर वापस गणेशपुर की तरफ आ गया।
रास्ते में बोरिंग मशीन के पास की ओट में ले जाकर उसका गला दबा दिया। बाद में उसके सिर पर पत्थर से प्रहार किया। हत्या करने के बाद रात में आरोपी अपने घर पहुंच गया था। हत्यारोपी उस्मान कुरैशी बीरपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय से हाईस्कूल पास है। इस कारण उसकी अंग्रेजी काफी अच्छी थी। मीडिया से बातचीत में आरोपी ने कई बार अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस का कहना है कि स्कूल जाते समय ही उस्मान की पहली मुलाकात युवती से हुई थी। बाद में उनकी दोस्ती प्रेम संबंधाें में बदल गई थी। उनकी प्रेम कहानी से काफी लोग परिचित थे।
डीआईजी ने पुलिस टीम में शामिल सीओ अनुज कुमार, इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी, एसएसआई भुवन चंद पुजारी, विजय भारती, चौकी प्रभारी संजय कुमार, नवीन जोशी, विवेक भंडारी, उप निरीक्षक मोनिका मनराल, कांस्टेबल संदीप चौधरी, योगेश, गोपाल, राजीव, आशीष राठी, श्रीकांत ध्यानी, चमन, शमीम, पारस, मुकेश बंग्वाल, प्रदीप खटाना, सचिन को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पटेलनगर सीओ अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी ने शनिवार दोपहर तेलपुर चौक पर दूसरे युवक के साथ घूम रही गर्लफ्रेंड को रोक लिया था।
आरोपी ने प्रेमिका के मंगेतर को धमकाया था कि तू इसे छोड़ दे, क्योंकि मैं इससे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। उस समय आरोपी ने युवती को धमकी दी थी कि तू मेरी नहीं तो किसी ओर की भी नहीं होने दूंगा। कत्ल कर दी गई युवती शनिवार तीसरे पहर से घर से गायब थी। परिजनाें को पहले लगा था कि वो रात तक आ जाएगी। पूरी रात परिजन उसका इंतजार करते रहे। बेटी नहीं आई तो परिजनाें की बेचैनी बढ़ती चली गई। सुबह परिजन किसी माध्यम से पुलिस तक आए, तब तक उसका शव बरामद हो चुका था।