ताजा खबरें >- :
अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में खाई में गिरी कार

अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में खाई में गिरी कार

आज सुबह भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में सुयालबाड़ी गंगरकोट के पास एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के कर्मचारी हादसे का शिकार हो गए। हल्द्वानी से जागेश्वर धाम जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  घायलों को खैरना में प्राथमिक उपचार के बाद 108 से हायर सेंटर भेजा गया है। घायलों के नाम दिनेश चंद्र पांडे उम्र 28 वर्ष पुत्र स्व. जमुनादत्त पांडे निवासी कटघरिया हल्द्वानी और संजय मेहरा उम्र 28 वर्ष पुत्र हयात सिंह मेहरा निवासी पीलीकोठी हल्द्वानी हैं। मृतक श्यामलाल उम्र 35 वर्ष पुत्र भुक्कन लाल निवासी गोलागेट 16 हल्द्वानी और अंकित दानू उम्र 28 वर्ष पुत्र डीएस दानू निवासी भरैलवाड़ पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

Related Posts