यह ख़बर आपको भी हैरान कर देने वाली है शायद अपने सुना होगा की सींग जानवरों के सिर पर उगा करते हैं। किसी इंसान के सिर पर उग आएं तो अचंभे की बात है। लेकिन यही सचमुच हैरान कर देने वाली बात मध्य प्रदेश के एक किसान के साथ हो गया जब उसके सिर पर सींग उग आया। किसान के सिर पर सींग की बात सुनकर लोग हैरान हैं और ये खबर हर तरफ वायरल हो रही है।
दरअसल मध्य प्रदेश के सागर क्षेत्र में 74 साल के किसान के सिर पर निकल आए इस सींग को डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए निकाला है। बताया जा रहा है कि किसान के सिर पर पांच साल पहले एक चोट लगी थी जिसके बाद सिर पर एक गोला यानी गूमड़ निकल आया था। धीरे धीरे ये गूमड़ सख्त होता गया और सींग बन गया। जब सिर का ये सींग सख्त और बड़ा हो गया तो जबरन किसान को अस्पताल ले जाया गया। जिसे देख डॉक्टर भी हैरान हो गये .
साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी को सेबास्योस होर्न (डेविल होर्न) कहते हैं। चोट लगने के बाद या हाथ पैरों के नाखून टूटने के बाद जिस तरह खुद उग आते हैं, उसी तरह दुर्लभ स्थितियों में यही कैरेटिन (नाखून में पाया जाने वाला तत्व) शरीर के किसी भी नर्म हिस्से में उग आता है।
सागर में न्यूरोसर्जन की देखरेख में सर्जरी के द्वारा श्याम लाल यादव का इलाज किया गया और सिर पर उग आए इस सींग को हटा दिया गया। किसान अभी भी डॉक्टरों के निरीक्षण में है। लेकिन ये खबर सोशल मीडिया पर फ़ैल चुकी है
Comments Off on मुख्य सचिव डॉ एस.एस. संधु ने उत्तराखण्ड में चल रही बाह्य सहायतित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय सचिवों और अधिकारियों को उपरोक्त दिशा-निर्देश दिये