ताजा खबरें >- :
किसानों को सरकार ने बड़ी राहत 1.10 लाख क्विंटल धान खरीद का भुगतान अधिकृत

किसानों को सरकार ने बड़ी राहत 1.10 लाख क्विंटल धान खरीद का भुगतान अधिकृत

ऊधमसिंहनगर जिले के उन किसानों को सरकार ने बड़ी राहत दे दी है, जिन्हें आफलाइन हुई 1.10 लाख क्विंटल धान खरीद का भुगतान नहीं हो पाया था। कैबिनेट ने इस बारे में फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत के अनुसार मुख्यमंत्री ने इन किसानों को शीघ्र भुगतान करने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है।धान खरीद केंद्रों में पूर्व में खरीद पोर्टल से बाहर भी धान की खरीद की गई थी। आफलाइन हुई करीब 1.10 लाख क्विंटल धान खरीद का भुगतान किसानों को नहीं हो पाया था। हाल में ऊधमसिंहनगर जिले के किसानों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात कर उनका ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया था। भगत ने किसानों को भरोसा दिलाया था कि उन्हें जल्द ही भुगतान किया जाएगा।

चालू वित्तीय वर्ष के बजट में राज्य क्षेत्र की योजनाओं के लिए प्रविधानित राशि के सापेक्ष वित्तीय नियमों का अनुपालन करते हुए सभी स्वीकृतियां 12 अप्रैल तक जारी की जाएंगी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी कार्य, सामग्री व सेवाओं की निविदाएं 20 अपै्रल तक जारी करने को भी कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य क्षेत्र की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की उच्च स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा की जाए।

Related Posts