एसएसपी ने बताया कि आकस्मिक परिस्थितियों में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए पुलिस लाइन में ही पांच ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में ऑक्सीजन सिलिंडरों की भारी मांग व बाजार में ऑक्सी फ्लोमीटर की किल्लत को देखते हुए औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल होने वाले वाल्व को मॉडिफाई कर उन्हें ऑक्सी फ्लोमीटर के रूप में इस्तेमाल किए जाने योग्य बनाया गया है। इसके लिए पुलिस की ओर से स्थानीय टेक्नीशियन की मदद ली गई है। वर्तमान में पुलिस लाइन में ऐसे सात ऑक्सी फ्लोमीटर बनाए गए हैं, जिनका आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किया जा सके।