Uttarakhand online news
टीएचडीसी के विनिवेश के विरोध में महानगर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर एस्लेहॉल चौक पर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर पिछले पांच सालों में लाखों लोगों को बेरोजगार करने का आरोप भी लगाया।
प्रदर्शन के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 वर्ष के कार्यकाल में जिन संस्थानों की स्थापना कर देश को समृद्ध बनाया। आज उन संस्थानों को केंद्र सरकार या तो बंद कर रही है या निजी क्षेत्र में बेच रही है। इससे इनमें कार्यरत हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस नीति को किसी भी परिस्थिति में जनहित में सही नहीं ठहराया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को जबरन वीआरएस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। एयर इंडिया व बीपीसीएल को बंद करने की बात की जा रही हैए यह देश को वर्षों पीछे धकेलने की साजिश है।