मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्र देवप्रयाग में ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और कहा हर सम्भव सहायता दी जाएग मुख्यमंत्री ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर जायजा लिया और जिलाधिकारी को प्रभावितों को अनुमन्य सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ.धन सिंह रावत व विधायक विनोद कण्डारी एवं जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव और एस०एस०पी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया मुख्यमंत्री ने देवप्रयाग में प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर और नई तहसील का भी निरीक्षण किया।
Comments Off on मुख्यमंत्री आवास में आयोजित गरिमापूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने 2001.94 करोड़ रूपये की 09 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
Comments Off on टिहरी में सी प्लेन उतारने का सपना अब जल्द साकार होता नजर आ रहा; एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने देश के 17 वाटर एयरोड्रोम में टिहरी झील को भी शामिल किया