ताजा खबरें >- :
जेल से दो माह के लिए पैरोल पर छूटे आरोपितों के चलते पुलिस की नाक में दम

जेल से दो माह के लिए पैरोल पर छूटे आरोपितों के चलते पुलिस की नाक में दम

जेल से दो माह के लिए पैरोल पर छूटे आरोपितों के चलते पुलिस की नाक में दम हो गया है। स्थिति यह है कि लॉकडाउन के दौरान शहर में चोरियों की भरमार हो गई है। ऐसे में अब पैरोल पर छूटे लोगों का सत्यापन शुरू करने पर सहमति बनी है। उन्हें कस्टडी में लेकर वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी।कारागार से पैरोल पर छूटे लोग फिर से अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अचानक चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। बीते दिनों सेवानिवृत्त शिक्षक की जेब से 25 हजार रुपये निकालने वाले दोनों आरोपित भी पैरोल पर छूट कर आए हैं। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनका खर्च चलना मुश्किल हो गया था। ऐसे में उन्होंने चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।

इसके अतिरिक्त शराब की तस्करी आदि के मामले में भी कई लोगों को पुलिस ने बीते दिनों पकड़ा है। जो कि पैरोल पर छूटकर बाहर आए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा अधिनियम में भी मुकदमा दर्ज किया है। पैरोल पर आए लोगों की गतिविधियां जानने के लिए पुलिस ने सत्यापन करने का मन बनाया है।जिसमें थाना व चौकी के आधार पर जेल से बाहर आए अपराधियों की सूची बनाई गई है। जिसमें पुलिस कर्मचारी रात के समय अपराधियों के घर पर जाकर सत्यापन करेगी। सीओ शांतनु परासर ने बताया कि यदि सत्यापन के दौरान संबंधित व्यक्ति मौके पर नहीं पाया गया। तो मामले की जांच की जाएगी। जिसमें दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts