Uttarakhand online news
जब विपक्ष के नेता भी आपके बड़प्पन को सराहे तो समझ लेना चाहिए कि दिशा एवं दशा दोनों सही है, उत्तराखंड की राजनीति में ऐसा बहुत बार हुआ है जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सराहना विपक्ष के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की हो।
हाल ही में एक बार फिर हरीश रावत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बड़प्पन की सराहना करते नजर आए।
हरीश रावत ने कहा कि “स्वस्थ होते ही नर्सिंग के बच्चों और विकलांगों को उपहार देना बहुत अच्छा लगा, थैंक्यू मुख्यमंत्री जी।
भगत जी की अमर्यादित टिप्पणी पर खेद जताकर मुख्यमंत्री जी ने एक बहुत स्वागत, सूझबूझ का परिचय दिया, मैं उसके लिए भी उनकी सराहना करना चाहूंगा और पार्टी को आंशिक रूप से, फजीहत से बचा लिया”।
बता दे कि बंशीधर भगत के चर्चित बयान के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिपक्ष नेता इंदिरा हृदयेश से क्षमा याचना करते हुए कहा कि “महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूजनीय है”।
मुख्यमंत्री की महिला सम्मान में दिखाई दरियादिली को हरीश रावत एवं सभी ने मिलकर खूब सराहा।