ताजा खबरें >- :
विराट कोहली के द्वारा डे-नाइट टेस्ट मैचों को बताया गया चुनौतीपूर्ण..

विराट कोहली के द्वारा डे-नाइट टेस्ट मैचों को बताया गया चुनौतीपूर्ण..

22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी डे/नाइट मैचों की सीरीज भारत और बांग्लादेश, दोनों ही टीम खेलेंगी पहला डे/नाइट टेस्ट मैच.. इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली कहते हैं की पिंक बॉल मैच में रोमांच बड़ा देती है. भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ही विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा मैंने कल पिंक बॉल से खेला. मेरी राय में यह आम रेड बॉल से ज्यादा स्विंग करती है. और उन्होंने कहा की जब आप रेड बॉल से खेल रहे हों और अचानक आपको पिंक बॉल से खेलना पड़ जाए तो आपको ज्यादा एकाग्रता की जरूरत पड़ती है. पहला टेस्ट मैच गुरुवार  को  होल्कर स्टेडियम में शुरू होगा. विराट कोहली ने आगे कहा कि यह देखना रोचक होगा कि पुरानी होने के बाद पिंक बॉल कैसी रहती है और जब स्टेडियम में ओस भी पड़ रही हो,

उन्होंने आगे कहा, की अगर गेंद स्विंग करेगी तो पूरे मैच में तेज गेंदबाजों की ही भूमिका रहेगी. उन्होंने आगे कहा की मुझे नहीं पता कि ओस रहने पर घिस जाने पर पुरानी गेंद कैसे बर्ताव करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पिंक बॉल के प्रभावी रहने के लिये जीवंत विकेट होना जरूरी है. भारतीय टीम ने कम रोशनी में तो अभ्यास नहीं किया परन्तु नई गेंद के साथ सामंजस्य जरूर बैठा लिया है. कप्तान विराट कोहली ने आगे ये भी कहा कि डे-नाइट टेस्ट को लेकर हाइपर तो है लेकिन फील हाल हमारा पूरा ध्यान पहले मैच  पर ही होना चाहिए. कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आप ध्यान भटका नहीं सकते. किसी एक सत्र या ओवर किसी एक ओवर के लिये भी नहीं. फिलहाल हमारा पूरा फोकस पहले टेस्टमैच पर रहना चाहिए. उसके बाद पिंक बॉल पर फोकस करेंगे. स्थायी टेस्ट केंद्रों के बारे में कोहली ने कहा कि वह चाहते हैं कि पारंपरिक प्रारूप के लिये एक ढांचा रहे. उन्होंने कहा,‘ मैंने ऐसा इंदौर जैसी जगह पर मैदान में भीड़ और दूसरी जगहों पर मैदान में भीड़ के अनुपात को देखकर कहा. ऐसा नहीं हो सकता कि मैच एक ही मैदान पर होते रहे, दूसरों पर नहीं.’ ऐसा कहा जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच डे/नाइट होगा. यह मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश, दोनों ही टीमों के द्वारा यह डे/नाइट टेस्ट मैच पहली बार ही खेला जाएगा.

 

 

 

 

 

Related Posts