ताजा खबरें >- :
श्रीनगर में आतंकी हमला, फायरिंग में स्थानीय दुकानदार की मौत

श्रीनगर में आतंकी हमला, फायरिंग में स्थानीय दुकानदार की मौत

श्रीनगर के बाहरी इलाके परीमपोरा इलाके में गुरुवार रात आतंकियों ने बेतहाशा फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक गोली स्‍थानीय दुकानदार को लगी। उसे  घायलावस्था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां दुकानदार दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान परीम पोरा स्थित एक दुकान के मालिक गुलाम मोहम्मद के तौर पर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि युवा मोटरसाइकल पर आए और दुकानदार पर गोलियां बरसा दीं जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है और पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और एरिया को खाली कराने का काम शुरू कर दिया।

Related Posts