Related Posts
Uttarakhand online news
थौलधार ब्लॉक में जुआ पट्टी के बौर गांव के ग्रामीणों ने पेयजल संकट से निपटने के लिए गांव को सुरीधार पंपिंग योजना से जोड़ने की मांग कर दी है। गांव की प्रधान आशा देवी, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, फूलचंद सिंहए नत्थी सिंह और कृपाल सिंह ने बताया कि गांव के लिए कोटी रौल्यालू की से बनी पेयजल योजना जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। गांव की करीब डेढ़ हजार की आबादी को पेयजल समस्या का सामना कर रहे है। उन्होंने कहा कि गांव को सुरीधार पंपिंग योजना से जोड़ने से ही पेयजल समस्या से राहत मिल सकती है। जल निगम के ईई आलोक कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के प्रस्ताव के अनुरूप इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा दिया जाएगा। बजट मिलता हैए तो बौर गांव को भी पंपिग योजना से जोड़ दिया जाएगा।