ताजा खबरें >- :
टिहरी के बौर गांव को सुरीधार पंपिग योजना से जोडने की मांग

टिहरी के बौर गांव को सुरीधार पंपिग योजना से जोडने की मांग

थौलधार ब्लॉक में जुआ पट्टी के बौर गांव के ग्रामीणों ने पेयजल संकट से निपटने के लिए गांव को सुरीधार पंपिंग योजना से जोड़ने की मांग कर दी है। गांव की प्रधान आशा देवी, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, फूलचंद सिंहए नत्थी सिंह और कृपाल सिंह ने बताया कि गांव के लिए कोटी रौल्यालू की से बनी पेयजल योजना जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। गांव की करीब डेढ़ हजार की आबादी को पेयजल समस्या का सामना कर रहे है। उन्होंने कहा कि गांव को सुरीधार पंपिंग योजना से जोड़ने से ही पेयजल समस्या से राहत मिल सकती है। जल निगम के ईई आलोक कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के प्रस्ताव के अनुरूप इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा दिया जाएगा। बजट मिलता हैए तो बौर गांव को भी पंपिग योजना से जोड़ दिया जाएगा।

 

Related Posts